क्या आपको पता है कि इस धरती पर नरक का द्वार कहां है |इस दरवाजे से जो अंदर गया कभी जिंदा लौटकर नहीं आया |

2022-09-26 1

क्या आपको पता है कि इस धरती पर नरक का द्वार कहां है। जहां घुसने के बाद कोई जिंदा नहीं लौटता। आज भी पक्षी और सांड़ इस दवार में घुसने के बाद जिंदा बाहर नहीं आ पाते। यह जगह प्राचीन ग्रीक रोमन साम्राज्य के हीरापोलिस शहर में है। जहां प्लूटो देवता के नाम पर जानवरों को मरने के लिए इस गुफा में डाल दिया जाता था और लोग इन जानवरों के मरने का तमाशा देखते थे। अपोलो मंदिर के पीछे यह नरक का द्वार है। वर्तमान में यह शहर दक्षिण पश्चिम टर्की के पमुक्कल शहर के नाम से जाना जाता है।

इस प्राचीन शहर क अवशेष आज पर्यटक स्थल बन गए हैं। गेट टू हेल का निर्माण ईसा के 190 साल पूर्व हुआ था और ईसा के दो सदी बाद इसका पुनर्निर्माण हुआ। लोग यहां बैठकर मौत का तमाशा देखते थे। यहां करीब ही गरम पानी का झरना भी है जिससे एक झील बनी हुई है इसके अलावा कैल्शियम का सोता भी यहां का आकर्षण है।

Do you know where is the gate of hell on this earth. Where no one returns alive after entering. Even today birds and bulls do not come out alive after entering this wall. This place is in the city of Hierapolis of the ancient Greek Roman Empire. Where animals were put into this cave to die in the name of the god of Pluto and people saw the spectacle of these animals dying. This is the gate of hell behind the Apollo Temple. The city is currently known as Pumukkal city in southwestern Turkey.

Videos similaires